Successful Entrepreneur कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में


दोस्तों ! आज का युग नए Entrepreneur के साथ – साथ Technology का युग है, जिसमे हमारी नयी युवा पीढ़ी Google और Youtube में नयी-नयी चीज़ें search करते रहते हैं। जैसे कि – Successful Entrepreneur कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में

ऐसा इसलिए की आज सभी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा competition हैं। लेकिन मेहनत करने वालों के लिए आज भी कोई competition नहीं है। आज हम इस लेख के माध्यम जानेंगे – (How To Become A Successful Entrepreneur In Hindi) अर्थात एक सफल entrepreneur कैसे बने ?

जी हाँ दोस्तों ! आज का हमारा यह लेख successful entrepreneur के ऊपर होने वाला है। जिसमे हम आपको बताएँगे कि – Entrepreneur क्या होता है ? और एक सफ़ल entrepreneur कैसे बना जाता ?

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप ? उम्मीद करते हैं कि – आप सभी अच्छे होंगे। आज हम एक बार फिर से आपके लिए लाए हैं, एक ऐसा topic, जो आपके लिए काफी helpful साबित होगा।

दोस्तों ! एक Entrepreneur बनकर जो freedom और Empowerment मिलता है, वह regular job से नहीं मिल सकता।

इसीलिए अब बहुत से लोग Entrepreneur बनने की इच्छा रखने लगे हैं और बहुत से लोग इस field में उतर भी गए हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और आपको अभी तक यह clear नहीं हो पाया है कि – एक successful entrepreneur कैसे बना जाए ?

तो आप हमारे साथ बने रहिये। आज हम ऐसे तरीके लेकर आएं हैं, जो आपको एक successful entrepreneur बनने में बहुत मदद करेगी। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि – एक सफल entrepreneur कैसे बने ?

Entrepreneur क्या होता है ?

Entrepreneur एक ऐसा person होता है, जो किसी नए idea को लेकर business की शुरुवात करता है और उससे profit कमाने के अलावा लोगों की life को पहले से easy बनाने में help करता है। और अपने जीवन में कामयाबी की मिशाल कायम करता है।

अगर आप भी एक entrepreneur के तौर पर नए idea के साथ business शुरु करने का plan किया है, तो आप हमारे साथ बने रहें।

Successful Entrepreneur कैसे बनें ? पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों ! आईये जानते हैं कि – एक successful entrepreneur बनने के तरीके कौन-कौन से हैं ? आज के समय में successful Entrepreneur बनना उतना सरल भी नहीं हैं। क्योंकि आज ज़्यादातर startup सही Entrepreneur न पाने की वजह से बंद हो रहे है।

लेकिन यदि आप सही strategy से काम करते हो तो एक सफल Entrepreneur बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता। बस आवश्यकता है आपको सही ढंग से मन लगाकर बात करने की।

1. वो करिये, जो आपको खुशी देता हो

एक success Entrepreneur बनने के लिए आप वो करिये जो आपको ख़ुशी देता हो क्योंकि सिर्फ एक idea के साथ बिजनेस plan बनाने से आप सफल नहीं हो पाएंगे।

Successful Entrepreneur बनने के लिए आपको सबसे पहले वो field चुनना होगा, जिसे आप बेहद पसंद करते हों। जिसके लिए आप passionate हो और जिसे करने से आपको बहुत खुशी मिलती हो।

2. Hardwork नहीं, Smartwork करिये

एक लंबे समय तक employee रहने के बाद, जब आप successful entrepreneur बनने की सोच रहें हो; तो आप अच्छे से जानते होंगे कि – एक employee को आपको कितना hardwork करना पड़ता है। फिर भी उसकी progress बहुत slow होती है।

ऐसे में आप smartwork की value को ज्यादा बेहतरीन तरीके से समझ सकते हैं। इसलिए अपने बिजनेस को successful बनाने के लिए दिन-रात hardwork करने के बजाए, उस बिजनेस से जुड़े नए plans बनाइए, जो मार्केट में अभी तक नहीं आये हों।

और जब आप market और customer की जरूरत को समझते हुए smartwork करेंगे, तो आपके लिए successful होना बहुत आसान हो जाएगा।

3. छोटे-छोटे steps लीजिये

बिजनेस में risk factor होता है, यह सही है, लेकिन अगर आप सिर्फ risk के base पर ही बिजनेस चलाएंगे, तो वह कभी भी loss में जा सकता है और आप उस की भरपाई नहीं कर पाएंगे।

इससे better यह होगा कि – आप अपने new business ideas में छोटे-छोटे steps यानी कि छोटे-छोटे decision लें ।

और उन्हें apply करके उनका response देखें। ऐसा करने से भले ही आप को successful होने में थोड़ा ज्यादा time लगे, लेकिन market और customers पर आपका impression positive बढ़ेगा।

जो आपको बहुत benefits दिलाएगा। इसीलिए entrepreneurship की इस नई दुनिया में धीरे-धीरे आगे बढिये।

4. उस field के expert से सीखिये

अपना बिजनेस शुरु करने वाले एक entrepreneur को अगर ये कहा जाए कि – पहले आप इस field में थोड़ा work experience लीजिए तो शायद यह idea उसे पसंद ना आए। लेकिन यह suggestion असल में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

    क्योंकि अगर आपने अपने बिजनेस से related किसी कंपनी में पहले काम किया है, तो आप उस field के expert से काम की बारीकियां सीख सकते हैं। उनकी mistakes को समझ सकते हैं और उनकी growth skills को भी सीख सकते हैं।

    ऐसा experience लेने के बाद जब entrepreneur बनेंगे तो आप उस mistakes और skills को ध्यान में रखते हुए सही decision ले सकेंगे और आगे बढ़ना आपके लिए बहुत easy हो जाएगा।

    5. Perfect Team बनाइये

    एक Entrepreneur के रूप में शुरुआत में भले ही आपको किसी team की जरूरत ना पड़े। लेकिन जैसे-जैसे आपका बिजनेस grow करने लगेगा, आपको और भी man force अर्थात perfect Team की जरूरत पड़ेगी।

    ऐसे में आप ऐसे लोगों को hire करें, जो अपने काम में expert हो और साथ ही वो उन work में perfection अर्थात specialist हासिल रखने का अपना ख़ुद का अलग़ ही जूनून रखते हों, जिनमें आप expert नहीं हैं।

    यानी कि बिजनेस के जिस area में आप perfect हैं; आप उसे संभालिये। और जिन areas में आप weak हैं, उनके लिए आप उस area के expert को hire करें।

    ऐसा कर के आपके बिजनेस का हर area किसी न किसी expert के हाथ में होगा। यानी की आपका बिजनेस strong team की मदद से तेजी से progress करने लगेगा।

    6. लगातार जुटे रहिये

    एक entrepreneur को लगातार अपने बिजनेस एवं कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जुटे रहना जरुरी है। इसके लिए उसे new ideas, promotions, marketing, funding और feedback आदि सबके लिए सोचना ज़रूरी होता है।

    Growth के साथ risk का भी ध्यान रखना जरुरी होगा और ऊंचाई पर जाने के लिए गिरने से बचना होगा। इसलिए आप लगातार जुटे रहना होगा बिना किसी break के।

    क्योंकि अगर आप अपने बिजनेस के प्रति सुस्त रवैया रखेंगे तो आपके competitors आप से आगे निकल सकते हैं।जिससे आप fail भी हो सकते हैं और आपको भारी loss भी हो सकता है।

    7. Patience रखना बहुत जरुरी है

    अगर आपको लगता है कि – खुद का बिजनेस या कंपनी शुरू करने के बाद आप pressure से free हो जाएंगे और आपकी life बहुत easy हो जाएगी।

    तो यह पूरी तरह से सही नहीं है, क्योंकि एक entrepreneur बनने के बाद भले ही आप को 9 से 6 की job से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन आपकी duties और responsibilities और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी।

    क्योंकि अपने बिजनेस की growth के बारे में आपको ही सोचना होगा और आपको ही लगातार efforts डालने होंगे।

    इसलिए आपका काम चौबीस घंटे, सातों दिन चलेगा। कोई छुट्टी नहीं, कोई fix time नहीं। ऐसे में disappoint और stress feel करने के बजाए आपको patience रखना होगा।

    एक बार आपका बिजनेस grow करने लगेगा, तो उसके बाद इसका power और magic पता चल जाएगा। इसीलिए relax रहना और patience रखना बिजनेस के success के लिए बहुत जरूरी है।

    8. Fail होने से मत डरिये

    बिजनेस में up और down चलता ही रहता है। भले ही आप के पास एक बढ़िया business plan, एक perfect team, अच्छा smartwork करते हो और चाहे अपने काम के प्रति passionate भी हों।

    ये सारी qualities मिलकर भी business की success की गारंटी नहीं दे सकती। ऐसे में कभी भी failure से सामना हो सकता है। जिसका reason कुछ भी हो सकता है। जैसे – high competition या business concept में कोई कमी।

    ऐसे में ख्याली पुलाव बनाते रहने के वजाए आपका realistic होना बहुत जरूरी है। ताकि आप failure को accept कर सकें और अपने mistakes को दूर कर के फिर से आगे बढ़ सकें।

    इसीलिए failure से डरने के वजाय एक perfect business plan बनाइये और एक successful entrepreneur बनने के सफर पर चल पड़िये।

    तो दोस्तों ! इस प्रकार आप एक successful entrepreneur बनने का सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसमें खास बात यह भी है कि entrepreneur बनने में आपकी age barrier नहीं बन सकती।

    सफल entrepreneur कैसे बने ? – हमारी अंतिम राय

    तो दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारे इस लेख – Successful Entrepreneur कैसे बने ? (How To Become A Successful Entrepreneur In Hindi) के माध्यम से आपके सवालों का जवाब मिल गए होंगे।

    आपको हमारा यह article कैसा लगा ? comment करके जरूर अपना feedback दे। हमें आपकी टिप्पणियाँ पढ़ना अच्छा लगेगा।

    अगर आपको हमारा यह लेख – एक सफल entrepreneur कैसे बने ? पसंद आये या कुछ सीखने व् जानने को मिलता है। तो जरूर यह लेख दूसरे के साथ – facebook, telegram, twitter आदि social प्लेटफार्म में शेयर करें।

    0 Comments