आज हम जानने वाले हैं कि Math विषय लेकर पढाई करने के बाद आपको कौन कौन सी नॉकरी मिल सकती है। (Math Se kaun kaun si Naukri mil sakti hai) आज के समय मे Mathematics विषय को बहुत से स्टूडेंट का Favorite सब्जेक्ट होता है और वैसे स्टूडेंट्स के मन मे हमेशा से एक सवाल होता है कि (math se kya ban sakte hai) Math में कौन कौन सी नॉकरी मिल सकती है?
आज हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार रूप से इसी के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों आज के समय मे Math विषय को बहुत से Students Favorite मानते हैं तो वहीं कुछ Students ऐसे भी होते हैं जिनको Mathematics विषय काफी कठिन विषय लगता है।
तो दोस्तों यदि आप Maths सब्जेक्ट को अपनी पसंदीदा सब्जेक्ट मानते हैं और आगे यदि आप इसी सब्जेक्ट से आप अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारी विस्तार से समझ मे आ सके ।
Math Se kaun kaun si Naukri mil sakti hai
अभी के समय मे बहुत से Student Class 11th में Science स्ट्रीम में Mathematics विषय का चयन करते हैं और ऐसे में उनके मन मे यह सवाल होता है कि Mathematics आगे उनके कॅरियर में कौन कौन सी नॉकरी मिलती है? तो दोस्तों आगे इस अर्टिकल को आप पढ़कर पूरे अच्छे से समझ सकते हैं कि मैथमेटिक्स में कौन कौन सी नॉकरी मिलती है
Mathematics सब्जेक्ट लेकर पढ़ने के बाद आप निम्न बताई हुई जॉब में से कोई एक कर सकते हैं –
- Data Analyst
- Software engineer
- Operation research analyst
- Data Scientist
- Economist
- Statistic
- Charted accounted
- Railway
- Computer system analyst
- Actuarial science
- Professor/Teacher
- Financial / Investment
- Machine Learning. Engineer
- Indian Coast Guard
ऊपर हमने आपको बताया कि Math में कौन कौन सी नॉकरी मिल सकती है चलिए दोस्तों अब आपको हम उन्ही Job में से कुछ जॉब के बारे में आगे आपको हम विस्तार पूर्वक समझाते हैं कि उनके कार्य क्या क्या हो सकते हैं।
Data Analyst – दोस्तों यदि आप Math सब्जेक्ट में इंटरेस्ट रखते हैं तो फ्रेंड्स आप Math लेकर अपनी आगे की पढ़ाई ( Education) करके Data Analyst भी बन सकते हैं। यह पोस्ट अभी के टाइम पे बहुत ही पॉपुलर जॉब हो चुकी है।
और दोस्तों इस जॉब को बहुत से मैथमेटिकल स्टूडेंट करते भी हैं। एक Data Analyst को काम के तौर पर Data के बारे में सारी जानकारी रखनी होती है जैसे कि दोस्तों यदि आप किसी कंपनी में काम (Work ) कर रहे हैं तो उस टाइम आपको उस कंपनी के बारे में जितनी भी Data जानकारी होती है सभी की डिटेल जानकारी आपको तैयार करनी होती है
Software Engineer – यदि आप Mathematic सब्जेक्ट लेकर अपनी आगे की पढाई किये हैं या करना चाहते हैं तो आप Software Engineer भी बन सकते हैं। यह नॉकरी एक Math स्टूडेंट के लिए काफी बेस्ट हो सकती है। यह एक Engineering पोस्ट है जिसे आप BE या B.Tech कम्पलीट करके कर सकते हो।
अभी के समय मे बहुत से स्टूडेंट Software Engineer बनने के लिए तैयारी करते हैं और साथ ही यह कोर्स भी करते हैं तो ऐसे में यदि आप मथेमैटिक के सौकीन हैं तो आप इस क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते हैं।
Economist:- यदि आप Math सब्जेक्ट में रुचि (Inters) रखते हैं तो आप एक अच्छे अर्थशास्त्री भी बन सकते हैं। Economist बनने के बाद आपको भविष्य में लेकर पूर्वानुमा जारी करना, महंगाई, कर (Tax) , ब्याज दर, रोजगार का स्तर आदि की सूचि तैयार करना होता है। यदि आप एक Economist (अर्थशास्त्री) बन जाते हैं तो आपको वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन, वितरण और खपत से जुड़ी प्रकिर्याओं के बारे में समझते हैं और उसकी व्यख्या करते हैं।
इकोनॉमिस्ट बनना कोई आम बात नहीं होती आपको इसके लिए काफी मेहनत से पढ़ाई करने की आवश्यक्ता होती है और इस क्षेत्र में सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है।
Charted Account:- यदि आप अपनी कॅरियर में Math लेकर पढाई किये हैं तो आप अपनी कॅरियर में Charted Account (CA) भी बन सकते हैं। यह नॉकरी काफी उच्च स्तर की नॉकरी है। इसके लिए आपका मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में interest होना बहुत ही आवश्यक है। एक Charted Account का काम होता है कि वित्तीय लेखा जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह (Advice) देना, ऑडिट एकाउंट का विश्लेषण करना और Tax (कर) से सम्बंधित कार्य करना होता है।
तो दोस्तों यदि आप एक CA बनते हैं तो आप Banking, Accountant , Tax में अच्छा कॅरियर बना सकते हो। और साथ ही बेहतर सैलरी भी प्राप्त कर सकते हो।
Computer System Analyst:- Math सब्जेक्ट में कॅरियर के रूप में आप Computer system anaylst भी बन सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह क्षेत्र में मैथमेटिक्स लेने वाले छात्रों के लिए बेस्ट कॅरियर के रूप में माना जाता है। Computer Analyst का काम होता है कि वे Computer System के विश्लेषण एवं उनका डिज़ाइन और कार्यान्वन (Work Forest) के लिए करना होता है। इस फील्ड में आपका इंटरेस्ट यदि है तो आप इसमें भी Mathematics लेकर अपनी कॅरियर बना सकते हैं।
Data Scientist:- Data Scientist जिसके तरफ अभी के समय के बहुत से स्टूडेंट का रुझान बढ़ा है इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आपको Math में तेज होना बहुत ही जरूरी है। Data Scientist का काम Data को कैप्चर करना होता है जिसके लिए Programing skills एवं Data skills की जरूरत होती है। Data Scientist स्टेट एवं मैथ स्टूल के जरिये डेटा के विश्लेषण करते हैं। डेटा को वे एक कहानी के जरिये जोड़ने का बयां करते हैं।
यदि आप Math सब्जेक्ट लेकर अपनी आगे की पढ़ाई किये हैं या करना चाहते हैं तो आप इस फील्ड में Data Scientist के रूप में जॉब हासिल कर सकते हैं।
Professor या Teacher:- दोस्तों यदि आपका Favorite सब्जेक्ट Mathematics है तो आप मथेमैटिक के टीचर या Professor बन सकते हैं। और स्टूडेंट को शिक्षा प्रदान करने का योगदान दे सकते हैं। और प्रोफेसर या शिक्षक को सैलरी भी काफी अच्छी दी जाती है और साथ ही आपको इसमें सम्मान इज्जत सबसे अधिक तौर पर दिया जाता है,
इस फील्ड में आपके Parents एवं Students लोगों से भी आपको काफी अधिक इज्जत दिया जाता है। यदि आप इस फील्ड में इंटरस्टेड हैं तो आप इसे अपना सकते हैं।
Railway:- जैसा कि आप जानते हैं कि Railway में बहुत सी अलग अलग पोस्ट पर जॉब होती है तो दोस्तों रेलवे की बहुत सी अलग अलग पोस्ट की एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको Mathematics से जुड़े हुए बहुत से सवाल को हल करना होता है। और ऐसे में यदि आपका फेवरेट सब्जेक्ट मैथ है या आपने अपनी पढ़ाई मैथ विषय लेकर किये हैं तो आप रेलवे के बहुत से पोस्ट में जॉब कर सकते हैं।
Conclusion
आज हमने आपको इस Article के जरिये विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं की Math Se kaun kaun si Naukri mil sakti hai और हमें उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी अच्छे से समझ में आया होगा। क्यूंकि हमने आपको अभी यह बहुत ही अच्छे से बताने की कोसिस किये है की Math Se kya ban sakte hai
0 Comments