जानिए पढ़ाई के साथ-साथ students ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


Students online पैसे कैसे कमाए ? आज की बढ़ती population के साथ-साथ महँगाई और बेरोज़गारी भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। चाहे वह कोई भी field ही क्यों न हो। खाने-पीने से लेकर पढ़ाई तक महगाई ही महगाई है। और ऐसे में अगर केवल एक व्यक्ति के आय से घर चलाना हो तो वह और मुश्किल हो जाता है, जो अधिकतम हम भारतीयों में देखने को मिलता है।

क्योंकि हम भारतीयों में यही तो होता है कि जब तक parents अपने बेटे-बेटियों की शादी नहीं कर देते तब तक वो उनका खर्च उठाते हैं। लेकिन परिस्थितियां अब पहले जैसे नहीं रही। इसलिए समय के साथ रहने का तरीका भी बदल देना चाहिए।

ये सभी चीजे मैंने खुद experience किया है, और मुझे लगता है कि कहीं न कहीं अब हर students को इस बढ़ती technology का right way में इसका इस्तेमाल करना चाहिए और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाना चाहिए।

ऐसा नहीं है की मैं यहां पढ़ाई (education) को importance नहीं दे रहा हूँ। इसका भी अपना एक अलग ही महत्व है, क्योंकि अगर आप educated नहीं होंगे तो कहीं न कहीं आप इसकी कमी जरूर महसूस करोगे। इसलिए आप पढ़ाई भी करें और free time में as a passion के रूप में काम करके पैसे भी कमाए।

लेकिन अब बात आती है कि ऐसे कौन-से तरीके हैं, जिसके जरिये students ऑनलाइन पैसे कमा सके। यहां मैं आप लोगों के साथ एक बात और शेयर करने वाला हूँ की internet में ऐसे बहुत से kids और students हैं, जो already अपनी study के साथ-साथ online पैसे भी कमा रहें हैं।

Students के लिए पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं ?

अब मैं आप लोगों के साथ कुछ ऐसे तरीके share करने वाला हूँ, जिसे आप as a career के तौर पर भी अपना सकते हैं। हाँ, इसमें आपको थोड़ा effort जरूर डालना पड़ेगा, क्योंकि यह पैसे कमाने की बात जो है। क्योंकि पैसे कमाना इतना सरल नहीं हैं, जितना हम सोचते हैं।

अगर आप यहाँ बताये गए किसी भी तरीके को अपनाते हैं तो आपको कुछ जरुरी चीजों को जरूर याद रखना होगा, जो हम आपको बीच-बीच में बताते रहेंगे।

  • Blogging
  • Youtube
  • Stock or Share Market
  • Freelancing
  • Affiliate Marketing
  • Email Marketing
  • Sponsorship

आईये इन सभी के बारे में थोड़ा detail से जानते हैं।

1. Blogging

अगर आपके अंदर कोई skills, experience, expertise, ideas इत्यादि कोई भी information जैसी चीज है, जिसे आपको लगता है कि आप उसे writing form में लिखकर लोगों को समझा सकते हैं तो आपके लिए blogging सबसे best रहेगा। आप चाहे फिर english या hindi में भी लिख सकते हो।

2. Youtube

वहीँ अगर आप video के form information शेयर करने में रूचि रखते हैं या फिर आप interested हैं तो आपके लिए youtube अच्छा रहेगा।

3. Stock or Share Market

अगर आपके पास 1000-2000 हजार रूपए हैं तो आप स्टॉक मार्किट में invest या फिर trade करके पैसे कमा सकते हैं। इन सभी में सबसे ज्यादा पैसा इसी से ही कमाया जा सकता है। लेकिन इसमें थोड़ा risk भी है, जो केवल हम पर ही depend करती है।

4. Freelancing

यह भी एक best तरीका है students के लिए online पैसे कमाने का। लेकिन इसमें आप खुद के boss नहीं बन सकते और न ही कोई fame और popularity मिलती है। लेकिन जब बात पैसे कमाने की हो तो freelancing से भी पैसे कमाना कम नहीं है।

इसके लिए आपको upwork, fiverr जैसी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में जॉब सर्च करना पड़ेगा, जो मेरे ख्याल से बहुत ही lengthy हो जाता है। लेकिन इसमें blogging और youtube के मुकाबले पैसे और success दोनों मिल जाती है। और फिर चाहे तो आप खुद का ब्लॉग और यूट्यूब चैनल क्रिएट करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Affiliate Marketing

अगर आप blogging या फिर youtube में काम करना चाहते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं।

6. Sponsorship

जब आपके पास अच्छे ऑडियंस हो तो आप sponsorship से पैसे कमा सकते हैं। इसे हम एक advertising के रूप में भी जान सकते हैं। चाहे वह कोई भी प्लेटफार्म हो जैसे की blogging, youtube, social media platform आदि।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पढ़ाई के साथ-साथ students ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? पसंद आया होगा। और आप भी जान गए होंगे कि students ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं। यदि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगता है और आपको कुछ value मिली हो तो कृपया इस आर्टिकल को आप अपने friends से साथ जरूर साझा करें।

ताकि उन्हें भी यह जानकर अच्छा लगे की students भी घर बैठे अपनी study के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं और उन्हें as a career के तौर पर अपना सकते हैं। हाँ ! इनमे से एक चीज common है और वह है user trust जी हाँ ! इसके बिना आप ऑनलाइन पैसे कमाने में success achieve नहीं कर सकते।

0 Comments